बेनीपट्टी. मकिया गांव में जमीन मापी के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घटना में एक पक्ष के मो. दिलशाद को दूसरे पक्ष के लोगों ने सिर फोड़ दिया. परिजनों ने जख्मी को तुंरत अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी मो. दिलशाद ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है. जिसमें मकिया निवासी एवं जिप सदस्य नसीमा प्रवीण, मो. जमील, मो. आलमगीर, मो. जहांगीर, मो. उबैद, जैतून निशा, मो. इसराफिल व मो. जुबैर को आरोपित किया है. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करने के लिये बेनीपट्टी थाना को आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें