मधुबनी. जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी के सभागार में अभिभावक-शिक्षक परिषद् की बैठक प्राचार्य प्रमोद कुमार महतो की अध्यक्षता व एमके पांडेय के संचालन में हुई. अभिभावक एवं शिक्षक परिषद की बैठक की शुरुआत एक – दूसरे के अभिवादन द बैठक में शामिल होने पर आभार प्रकट कर किया. प्राचार्य प्रमोद कुमार महतो ने उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों की उपलब्धियों और अभिभावकों की अपेक्षाओं के बीच संतुलन साधना व सभी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के सर्वोत्तम उपयोग का अवसर उपलब्ध कराना ही हम सभी नवोदय विद्यालय परिवार का लक्ष्य है. अभिभावकों के साथ संवाद के क्रम में प्राचार्य ने कहा कि इस सत्र में बोर्ड की परीक्षाओं में सौ प्रतिशत सफलता के लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद वर्तमान सत्र में भी परिणामों में गुणात्मक सुधार के लक्ष्य को प्राप्त करने पर जोर दिया जाएगा. प्राचार्य ने अभिभावकों के बीच यह संदेश दिया कि नवोदय विद्यालय जैसे आवासीय व्यवस्था वाले विद्यालयों में विद्यार्थियों की प्रगति पर अभिभावकों की निरंतर और सजग दृष्टि शैक्षणिक वातावरण को अनुशासित रखने में सहायक साबित होगा. बैठक में पहुंचे जिलेभर के अभिभावक सदस्यों ने शिक्षकों के साथ संवाद कर अपने पाल्यों की शैक्षणिक प्रगति का जायजा लेने के साथ ही विधि एवं वर्ग के शैक्षणिक व्यवस्था को और अधिक गुणवत्तापूर्ण करने का अनुरोध किया. बैठक में वरीय शिक्षक प्रशांत कुमार, सतीश पांडेय, अब्दुल्ला मजहरूदीन, दिविता दीप्ति, विनोद कुमार पासवान, बबीता देवी, ओम प्रकाश साहु, संतोष कुमार साहु, पूनम कुमारी का चयन समिति के सदस्य के रूप में किया गया. बैठक में अनिल कुमार, एसके झा, बी. नारायण, सूरज सिंह, राकेश रंजन एवं कृष्णकांत शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें