Madhubani News : बिना कार्यादेश व टेंडर के काम कराने वाले संवेदक पर होगी कार्रवाई, भुगतान पर रोक

नगर निगम क्षेत्र में कई स्थानों पर बिना कार्यादेश व बिना टेंडर प्रक्रिया पूरा किये योजनाओं पर काम शुरू करा दिया गया है.

By GAJENDRA KUMAR | July 10, 2025 10:31 PM
feature

मधुबनी. नगर निगम क्षेत्र में कई स्थानों पर बिना कार्यादेश व बिना टेंडर प्रक्रिया पूरा किये योजनाओं पर काम शुरू करा दिया गया है. कुछ संवेदक जान बूझकर विभागीय प्रक्रिया को दरकिनार कर योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है, ताकि गुणवत्ता की जांच से बचा जा सके. साथ ही मिलीभगत से भुगतान भी प्राप्त किया जा सके. इस गड़बड़ी में निगम से जुड़े कुछ अभियंता और वार्ड पार्षदों की भी चर्चा है. निगम के कुछ कर्मियों की भी इसमें मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है. दोमंठा में श्मशान घाट निर्माण व सौंदर्यीकरण, आदर्श नगर कालोनी में सड़क व नाला निर्माण कार्य सहित लगभग आधे दर्जन स्थानों पर इसी तरह के काम कराए जाने का मामला सामने आया है. दोमंठा में श्मशान घाट में मिट्टीकरण का काम बिना आदेश के शुरू कर दिया गया. जानकारी मिलते ही नगर आयुक्त ने संवेदक पर नाराजगी जतायी. साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी. इसी तरह आदर्श नगर समेत शहर के लगभग एक दर्जन क्षेत्रों में कई योजनाएं बिना अनुमति और निविदा प्रक्रिया के क्रियान्वित की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ बिचौलिये खुद संवेदक भी हैं और वे टेंडर से इतर बैकडोर से काम को मैनेज कर योजनाओं पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. जो दोषी होंगे चाहे संवेदक हों या निगम कर्मी उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. योजना पर लगी रोक नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी कनीय अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया हैं कि बिना कार्यादेश के किसी भी योजना स्थल पर न जाएं. ऐसे कार्यों का निरीक्षण न करें. उसे किसी तरह से अनुमोदित न करें. उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी बिना अनुमति का कार्य होते देखा गया और उसका एमबी बुक हुआ तो सभी संबंधित संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. राशि की वसूली भी की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version