Video: चर्चे में है बिहार के इस मजदूर का प्रेम विवाह, इंटर रिजल्ट और इंस्टाग्राम का है गजब कनेक्शन

Bihar News: मधुबनी में सोशल मीडिया पर शुरू हुई प्रेम कहानी शादी तक पहुंच गई. रहीका थाना क्षेत्र की मनीषा कुमारी और सकरी थाना क्षेत्र के रोशन कुमार दास ने मंगलवार को मंदिर में सादगी से शादी कर ली. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.

By Abhinandan Pandey | March 27, 2025 1:49 PM
an image

Bihar News: बिहार के मधुबनी में सोशल मीडिया पर शुरू हुई प्रेम कहानी ने मंदिर में सादगी भरी शादी के साथ नया मोड़ ले लिया. रहीका थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय मनीषा कुमारी और सकरी थाना क्षेत्र के 23 वर्षीय रोशन कुमार दास ने चार साल तक छुप-छुपकर मिलते रहने के बाद मंगलवार को शादी कर ली. खास बात यह रही कि न कोई बारात थी, न कोई पंडित बस प्रेम था. जो उन्हें एक-दूसरे के साथ सात जन्मों के बंधन में बांधने के लिए काफी था.

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार

मनीषा ने बताया कि 2021 में इंस्टाग्राम पर रोशन से उसकी पहली बातचीत हुई. पहले चैट, फिर फोन पर बातें, और फिर मेलों व अन्य मौकों पर मुलाकातें होती रहीं. धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता इतना मजबूत हो गया कि वे अलग रहने की कल्पना भी नहीं कर सकते थे.

मंदिर में निभाई शादी की रस्में

रोशन और मनीषा ने स्थानीय काली मंदिर में शादी रचाई. दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, रोशन ने मनीषा की मांग में सिंदूर भरा और सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाईं. शादी के वक्त वहां मौजूद महिलाओं ने गवाह बनकर इस प्रेम विवाह को अपनी सहमति दी, जबकि दोस्तों ने शादी के वीडियो और तस्वीरें कैद कीं.

परिवार की प्रतिक्रिया और समाज का संदेश

हालांकि, इस शादी पर परिवारों की क्या प्रतिक्रिया रही, यह अभी साफ नहीं है, लेकिन मनीषा और रोशन अपने फैसले से बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि “प्यार जाति, पेशे या सामाजिक मान्यताओं का मोहताज नहीं होता, बस दो दिलों की सच्ची चाहत ही सबसे बड़ी बात होती है.”

Also Read: पटना में चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर मिले करोड़ों रुपये, नोटों की गिनती के लिए मंगाई गई मशीन

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version