Madhubani : झंझारपुर . जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी के निर्देशानुसार मंगलवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय अनिल कुमार राम के प्रकोष्ठ में कंप्यूटर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बालेंद्र शुक्ला, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ नयन कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय विजय कुमार मिश्रा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मो. शारिक रहमान मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कंप्यूटर कमिटी के अध्यक्ष सह जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय अनिल कुमार राम ने व्यवहार न्यायालय के ऑल इन वन सिस्टम एवं ओल्ड एंड न्यू सीआइएस कनेक्शन और ई – फाइलिंग सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में मौजूद न्यायिक अधिकारियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं, मुंशी एवं आम लों को ई -फाइलिंग के लिए प्रेरित किया जाए. साथ ही सभी न्यायिक कर्मियों को संवेदनशील किया जाए. जिससे आने वाले दिनों में व्यवहार न्यायालय झंझारपुर को पेपरलेस बनाया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें