झंझारपुर. अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के एनएच 27, अररिया चौक पर बुधवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वह सड़क पार कर रही थीं. इसी दौरान वाहन ने ठोकर मार दी. सूचना मिलने पर अररिया संग्राम थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वृद्ध महिला को अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर डॉ. चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि वृद्ध महिला की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी. अररिया संग्राम के थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने कहा कि मृतिका की पहचान भैरवस्थान थाना क्षेत्र के महिनाथपुर निवासी दयानंद झा की पत्नी बच्ची दाई देवी (80) के रूप में हुई. वह अररिया में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां जाने के लिए रोड क्रॉस कर रही थीं. उसी दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने से जख्मी महिला सड़क पर काफी देर तक पड़ी रही. अस्पताल पहुंचे परिजनों पर पोस्टमार्टम कराने के लिए काफी दबाव डाला गया, लेकिन वे लोग पोस्टमार्टम में भेजने से मना कर दिए. मृतिका बच्ची दाई देवी के परिजनों के लिखित आवेदन पर थाना में सनहा दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें