खजौली. रसीदपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 36 पर अन्नप्रासन्न दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर पीरामल के पीएल पंकज कुमार ने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं महिला अभिभावक को अन्नप्रासन्न के बारे पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अन्नप्रासन्न दिवस पर 6 महीने पूरा किए गए बच्चों को अर्ध ठोस पूरा आहार खिलाने का निर्देश दिया. पोषक क्षेत्र में लाभार्थियों को संदेश देने को कहा कि जन्म से 6 महीने तक के बच्चों को सिर्फ मां का दूध पिलाने की जानकारी दें. कहा कि जो बच्चे 6 महीने के उपरांत बच्चों को अर्ध ठोस आहार के साथ दो वर्ष तक मा की दूध पिलाने का सलाह दी. वही आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को हाथ धोने के तरीका एवं बच्चों की साफ सफाई के बारे में जानकारी दी गयी. पीरामल पीएल पंकज कुमार ने कहा कि यदि बच्चों को समय से आहार प्रारंभ करें तो बच्चों में कुपोषण में कमी आएगी. जिससे शिशु के मृत्यु दर को कम किया जा सकता है. मौके पर पीरामल के पीएल पंकज कुमार, सौरभ कुमार, आक्रप्रभा, हलघर, अदिति, आंगनबाड़ी सेविका लक्ष्मेश्वरी देवी, जीविका के सदस्य सहित आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें