खजौली. क्षेत्र में जर्जर सड़क के निर्माण व चौड़ीकरण के लिए जिला राजद उपाध्यक्ष विष्णुदेव भंडारी ने जिला पदाधिकारी एवं सचिव ग्रामीण कार्य विभाग बिहार पटना, मुख्य सचिव बिहार सरकार पटना एवं मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि खजौली प्रखंड के संतु महतो चौक से मैनापट्टी गांव तक जर्जर सड़क का निर्माण, सुक्की साइफन चौक से भाटचौरा वाया कोसी नहर धौरी साइफन में रोड निर्माण, लदनिया प्रखंड के सिधपकला से भाटचौरा वाया कमला नहर, राजनगर से रांटी वाया मगरपट्टी तक, राजनगर से वाया बलाट रामपट्टी तक जर्जर सड़क निर्माण कराने की मांग की है. कहा कि सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है. यह सभी सड़क लाइफ लाइन है. इन सड़कों पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन की आवाजाही होने से हादसो की आशंका है.
संबंधित खबर
और खबरें