Home बिहार मधुबनी Madhubani News : नाला निर्माण से पहले जमीन की मापी कराने के लिए दिया आवेदन

Madhubani News : नाला निर्माण से पहले जमीन की मापी कराने के लिए दिया आवेदन

0
Madhubani News : नाला निर्माण से पहले जमीन की मापी कराने के लिए दिया आवेदन

मधुबनी.

नगर निगम की ओर से गौशाला चौक से केंद्रीय पुस्तकालय तक बन रहे नाला निर्माण रोकने व मापी करवाकर नाला निर्माण कराने के लिए वार्ड पार्षद रूमी देवी ने नगर आयुक्त को आवेदन दिया है. वार्ड पार्षद रूमी देवी ने कहा है कि जिस समय नगर परिषद था उस समय सड़क की मापी करवायी गयी था. उसके बाद जितने लोग नगर निगम का जमीन कब्जा किये थे सभी को नोटिस देकर सीमांकित कर दी गयी. अभी जो नाला बनाया जा रहा है. वह सड़क के नजदीक से बन रहा है. वार्ड पार्षद का कहना था कि शहर का आबादी बढ़ रही है. सड़क चौड़ी करण होने पर नाला बेकार हो जाएगा. बिना मापी के नाला निर्माण करने को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. वार्ड पार्षद ने नगर निगम प्रशासन से अनुरोध किया है कि पहले नगर निगम मापी करवा कर अतिक्रमित जमीन को खाली करवा कर उसको चिन्हित कर नाला बनाया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version