
खोदावंदपुर. खोदावंदपुर थाना से स्थानांतरित थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भावभीनी विदाई दी. शुक्रवार को खोदावंदपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार के आवास पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बीस सूत्री अध्यक्ष के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने स्थानांतरित थानाध्यक्ष को उपहार में मिथिला की पाग, माला, चादर, डायरी, बुके व आम का पौधा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया. मौके पर बीस सूत्री सदस्य मोहम्मद अखलाक, रालोमो युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, प्रखंड जदयू उपाध्यक्ष सरोज कुमार, सरपंच दिलदार हुसैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास भारती, भाजपा नेता डॉ हरेराम सिंह, अवनीश कश्यप, रवींद्र कुमार, घनश्याम कुमार, जदयू नेता अमरेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह, मदन सहनी, मोहम्मद फिरोज अख्तर उर्फ हेना, नेत्री रीना ठाकुर सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता स्थानांतरित थानाध्यक्ष के दो वर्षों के कार्यकाल की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है