Home बिहार मधुबनी Madhubani News : चयनित शिक्षकों को मिला पदस्थापन पत्र

Madhubani News : चयनित शिक्षकों को मिला पदस्थापन पत्र

0

लखनौर. प्रखंड के टीआर-3 के अंतर्गत चयनित विद्यालय शिक्षकों को बुधवार को बीआरसी सभागार में पदस्थापन पत्र वितरित किए गए. अवसर पर बीआरसी कार्यालय परिसर में सुबह से ही शिक्षकों और उनके अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यालय कर्मियों की देख रेख में शिक्षकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों की विधिवत जांच की गई. अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद ने चयनित शिक्षकों को पदस्थापन पत्र सौंपा. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कुल 116 शिक्षक आवंटित किए गए हैं. इनमें कक्षा 1 से 5 के लिए 7, कक्षा 6 से 8 के लिए 19, कक्षा 9 से 10 के लिए 38 और कक्षा 11 से 12 के लिए 52 शिक्षक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version