सेना के सम्मान में 17-18 को राज्यभर में तृणमूल भी आयोजित करेगी कार्यक्रम

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक के दौरान भारतीय सेना के शौर्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पूरे देशवासियों का सिर पूरी दुनिया में ऊंचा किया है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्ती ने राज्य सचिवालय 'नबान्न' में पत्रकारों से बात करते हुए घोषणा की कि उनकी पार्टी ने भारतीय सशस्त्र बलों के समर्थन में 17 और 18 मई को राज्यव्यापी रैलियों की योजना बनायी है.

By BIJAY KUMAR | May 14, 2025 10:55 PM
feature

कोलकाता.

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक के दौरान भारतीय सेना के शौर्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पूरे देशवासियों का सिर पूरी दुनिया में ऊंचा किया है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्ती ने राज्य सचिवालय ””नबान्न”” में पत्रकारों से बात करते हुए घोषणा की कि उनकी पार्टी ने भारतीय सशस्त्र बलों के समर्थन में 17 और 18 मई को राज्यव्यापी रैलियों की योजना बनायी है. ममता बनर्जी ने कहा कि वह और उनकी पार्टी इसे लेकर भी सतर्क हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा के अत्यंत महत्वपूर्ण मामलों को राजनीति के दायरे में नहीं लाया जाये. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी पार्टी ने हमारे जवानों को सम्मान देने के लिए शहरी क्षेत्रों के वार्डों सहित राज्य के हर ब्लॉक में शनिवार और रविवार को अपराह्न तीन से शाम पांच बजे तक रैलियां करने की घोषणा की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मौके पर भारतीय सेना के उन जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जायेगी, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, यह सिर्फ भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने और हमारे लिए लड़ने वाले सशस्त्र बलों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है.

बीएसएफ जवान की वापसी का तृणमूल ने किया स्वागत

तृणमूल कांग्रेस ने भी बीएसएफ के जवान की वापसी का स्वागत किया और कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई बार व्यक्तिगत रूप से पूर्णम साव की पत्नी से संपर्क किया था. पार्टी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा : कई दिनों की चिंता और अनिश्चितता के बाद बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव घर आ रहे हैं. ममता बनर्जी ने व्यक्तिगत रूप से कई बार उनकी पत्नी से संपर्क किया, इस कठिन समय में उन्हें आश्वासन और समर्थन दिया. हम पूर्णम के उस आघात से पूरी तरह उबरने की कामना करते हैं, जो उन्होंने झेला है और उम्मीद करते हैं कि उन्हें अपने प्रियजनों के बीच सुकून मिलेगा.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version