Madhubani News : नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में तेजी से होगा विकास, 500 से ज्यादा योजनाओं की मंजूरी
नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में आधारभूत संरचना का तेजी से विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है. पांच सौ से अधिक योजनाओं की मंजूरी प्रदान की गयी.
By GAJENDRA KUMAR | June 25, 2025 10:03 PM
मधुबनी.
नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में आधारभूत संरचना का तेजी से विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है. पांच सौ से अधिक योजनाओं की मंजूरी प्रदान की गयी. बुधवार को नगर निगम की बोर्ड की बैठक में इसपर सर्वसम्मति से मुहर लगी. नगर निगम सभा भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मेयर अरुण राय ने किया. इस अवसर पर नगर आयुक्त अनिल चौधरी की उपस्थिति में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई. बैठक में आपका शहर आपकी बात अभियान के तहत विस्तारित क्षेत्र के मोहल्ला सभाओं में संकलित योजनाओं को प्रमुख रुप से रखा गया. नगर विकास व आवास विभाग के निर्णय के अनुसार इन योजनाओं को डीएम की अनुशंसा के द्वारा विभाग को भेजा जाएगा. उसके बाद प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चयनित किया जायेगा और उसके लिए राशि का आवंटन किया जायेगा. इससे लंबे समय से विकास से दूर विस्तारित क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होगी.
विभिन्न मुद्दों पर हुआ फैसला
इस दौरान नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने सभी एजेंडा को पटल पर रखा. पिछली बैठक की संपुष्टि, तथा सशक्त स्थायी समिति के अनुमोदन से जुड़े प्रस्तावों पर गंभीर विमर्श हुआ. सभी एजेंडा पर विमर्श के बाद सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. इस अवसर पर मेयर अरुण राय ने बताया कि विस्तारित क्षेत्रों से प्राप्त जनसुझावों को प्राथमिकता मिली है. इन योजनाओं को समेकित कर प्राथमिकता के आधार पर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जाएगा. विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद राशि आवंटित कर क्रियान्वयन कराया जाएगा. नगर निगम प्रशासन का मानना है कि इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से गली-नाली, सड़क, संपर्क पथ और जल निकासी जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान होगा. विशेष ध्यान उन मोहल्लों पर दिया गया है जहां अब तक बुनियादी ढांचा नहीं पहुंच पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .