फुलपरास . नरहिया थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान नरहिया एन एच 104 टेम्पो स्टैंड से देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस एवं लूटे हुए बाइक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया. हथियार के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली निवासी रविद्र साफी के रूप में हुई है. यह जानकारी नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवक नरहिया स्थित एन एच 104 के टेम्पों स्टैंड में रविवार की रात किसी अपराधिक घटना का अंजाम देने की फिराक में था. उसे थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी कर एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस तथा लूट का बाइक के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें