Madhubani : तीन दिवसीय फेस्टिवल में कलाकारों ने बांधा शमां

इस तीन दिवसीय फेस्टिवल के दौरान बिहार के विभिन्न संस्कृति को दिखाया जाएगा. वहीं एसडीएम श्री पांडेय ने कहा कि इस फेस्टिवल के माध्यम से लोग कला के प्रति अधिक जान पाएंगे.

By RANJEET THAKUR | July 30, 2025 10:02 PM
an image

मधुबनी . बेनीपट्टी के आदर्श महिला मंडल लड़ुगामा के तत्वाधान में बुधवार को एक स्थानीय विवाह भवन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से तीन दिवसीय फेस्टिवल का उद्घाटन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी सारंग पानी पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि बड़े शहरों से हट कर विभाग द्वारा दूर दराज क्षेत्र में भी अब इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. यह लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए अति आवश्यक है. इस तीन दिवसीय फेस्टिवल के दौरान बिहार के विभिन्न संस्कृति को दिखाया जाएगा. वहीं एसडीएम श्री पांडेय ने कहा कि इस फेस्टिवल के माध्यम से लोग कला के प्रति अधिक जान पाएंगे. दोनों अतिथियों को पाग दोपटा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद गायक शिवम मिश्रा ने विद्यापति की प्रसिद्ध गीत जय जय भैरवी असुर भयाओनि से कार्यक्रम की शुरुआत की. आनंद ठाकुर ने सोहर की प्रस्तुति दी. अंजनी ने पिया मेहंदी लिया द, छोटी ननदी से पीसा द और हे पाहुन मिथिले में रहु न की प्रस्तुति दी. आकाश चौधरी ने हास्य व्यंग की प्रस्तुति दी. दिव्यांशी झा ने धीया सिया जगत के जननी भेली और झिझिया गीत तेहरे भरोसे ब्रह्म बाबा झिझरी बनेलियै की प्रस्तुति दी. रिंकी चौधरी और पंकज झा ने लोक गीत सिया सुकुमारी का गायन किया. अभिषेक झा ने सूफी गीत का गायन किया. इसके अतिरिक्त राहुल, मनीष, धीरज, अभिषेक और दीपांशु ने वाद्य यंत्र पर उनका साथ दिया. कैमियो पर मुकेश मुकुल संगत दी. उद्घोषिका के रूप में शारदा झा थी. कार्यक्रम की परिकल्पना ओर निर्देशन संजय कुमार मिश्रा ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version