मधेपुर. जबरन शादी की नीयत से 19 वर्षीय लड़की के साथ एक परिवार के कुछ लोगों ने मारपीट कर छेड़खानी की. घटना भेजा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. इस घटना को लेकर पीड़ित लड़की ने भेजा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के मो एजाज सहित कई को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि वह सोमवार की शाम मधेपुर बाजार से शादी का सामान खरीदकर अपने चचेरे भाई के साथ वापस घर जा रही थीं. भेजा गांव के हाइ स्कूल के समीप नामजदों ने जबरन पकड़कर अपने साथ ले जाने लगे. चचेरे भाई ने विरोध किया तो, सभी ने लाठी डंडा व बंदूक के बट से मारपीट की. जब भागने की कोशिश की, तो बल पकड़कर गिरा दिया. उसके बाद जोर जबरदस्ती करने लगा. आराेपितों ने धमकी दी कि अगर शादी नहीं करेगी, तो तुम्हारी शादी दूसरे जगह नहीं होने देंगे. जन से मर देंगे. हल्ला करने पर आस पास के लोगों के आने सभी भाग गए. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान शुरू कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें