Madhubani : शॉर्ट सर्किट से एस्वेस्टस के घर में लगी आग, हजारों का नुकसान

थाना क्षेत्र की भकुआ पंचायत के वार्ड छह कसमा मरार गांव निवासी जुगत सहनी के आवासीय घर में बीती रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.

By DIGVIJAY SINGH | April 23, 2025 10:04 PM
an image

Madhubani : खजौली . थाना क्षेत्र की भकुआ पंचायत के वार्ड छह कसमा मरार गांव निवासी जुगत सहनी के आवासीय घर में बीती रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से घर में रखे करीब 3 लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया. गृहस्वामी ने बताया कि शादी की तैयारी को लेकर व्यस्त थे. इसी बीच अचानक आवासीय एस्वेस्टस के घर से आग की लपटें उठी. आग की लपटे इतनी तेज थी कि ग्रामीण जब तक आग बुझने की प्रयास करते तब तक घर में रखे डीजे साउंड बजा, न्योता के सभी कपड़ा, कीमती लकड़ी एवं नगद 3 हजार रुपये जलकर खाक हो गया. ग्रामीण के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. गृहस्वामी ने मुखिया विनीता कुमारी, संजय कुमार ठाकुर, सरपंच कागती देवी, पंचायत समिति सदस्य को सूचना दी. सूचना पर सभी जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. गृहस्वामी ने112 नंबर पर सूचना दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की मुआयना की. गृहस्वामी ने सीओ एवं स्थानीय थाना को लिखित आवेदन दिया है. सीओ डेजी सिंह ने राजस्व कर्मचारी महादेव साफी को घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया. मौके ग्रामीण सुनील सहनी, तेतर पासवान, रामाशीष सहनी, राम लोचन पासवान, रंजित सहनी, शुकुल सहनी, रंजन सहनी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version