Madhubani : सात दिवसीय श्रीमदभागवत पारायण से माहौल बना भक्तिमय

प्रखंड के प्रसाद गांव में श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ के आयोजन से प्रसाद गांव सहित आस पास के क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

By DIGVIJAY SINGH | May 5, 2025 9:34 PM
feature

Madhubani : मधेपुर . प्रखंड के प्रसाद गांव में श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ के आयोजन से प्रसाद गांव सहित आस पास के क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. श्रीमद भागवत पारायण कथा सुनने के लिए लोगो की भीड़ लगी रही. तारडीह प्रखंड के पोखरभिंडा गांव निवासी प्रसिद्ध सुमधुर मैथिल कथा वाचक डॉ. पंडित राधेश्याम झा एवं सहायक पारायण कर्ता शिक्षाशास्त्री दीपक झा, जप कर्ता सत्तम ब्रम्हचारी के द्वारा सुबह 8 बजे से 1 बजे तक श्रीमद भागवत पारायण कथा तथा शाम 5 बजे से रात नौ बजे तक संगीतमय प्रवचन किया जा रहा हैं. जिसमे संगीतज्ञ साध्वी रुक्मणि एवं वाद्ययन्त्र वादक उदय कुमार, सुरेश मिश्रा, चंदन कुमार, सरोज मिश्र अपने कला से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दे रहे है. सप्त दिवसीय महायज्ञ का संकल्प मोहन झा के द्वारा लिया गया हैं..वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया से आरम्भ तथा जानकी नवमी को कथा का समापन एवं सप्ताह यज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार सात मई को किया जायेगा. अवसर पर राम माहेशरी देवी, टुनटुन झा, पवन झा, मोहन झा, सुंदर झा एवं संपूर्ण गांव के लोग मौजूद रहते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version