Madhubani News : जैव संरक्षण समिति के तत्वावधान में जागरूकता सेमिनार आयोजित

नगर निगम कार्यालय में पेपर बैग दिवस के अवसर पर निगम की जैव विविधता संरक्षण समिति के तत्वावधान में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | July 12, 2025 10:09 PM
feature

मधुबनी. नगर निगम कार्यालय में पेपर बैग दिवस के अवसर पर निगम की जैव विविधता संरक्षण समिति के तत्वावधान में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक बैग के हानिकारक प्रभावों से लोगों को अवगत कराना और पेपर बैग के उपयोग को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैव विविधता संरक्षण समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरुरत है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैग का उपयोग न केवल धरती की उर्वरता को खत्म कर रहा है, बल्कि यह जलवायु और जीव-जंतुओं के लिए भी बेहद घातक है. प्लास्टिक को विघटित होने में सैकड़ों वर्ष लगते हैं. जिससे यह लगातार प्रदूषण का कारण बन रहा है. उन्होंने पेपर बैग के लाभों को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पर्यावरण के अनुकूल है. कुछ ही समय में प्राकृतिक रूप से नष्ट हो जाता है. और इसका पुनर्नवीनीकरण भी संभव है. इससे न केवल प्रदूषण में कमी आती है बल्कि इससे स्थानीय स्तर पर कुटीर उद्योगों को भी बढ़ावा मिलता है. सेमिनार में जदयू नगर अध्यक्ष सन्नी सिंह, दिशा सदस्य सोनी कुमारी जदयू प्रवक्ता आलोक कुमार, प्रभात शेखर चंद्रमौली सिंह, वासुदेव, राजदेव, प्रणव कुमार, राहुल मिश्रा और अन्य वक्ताओं ने शहर से लेकर गांव तक में पॉलीथिन से उत्पन्न समस्याओं पर चिंता जताई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version