Madhubani News : विशेष गहन प्रपत्र भरने के लिए किया जागरूक

विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान सभी महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरना जरूरी है.

By GAJENDRA KUMAR | July 12, 2025 10:40 PM
feature

झंझारपुर. शेष गहन पुनरीक्षण के दौरान गणना प्रपत्र भरना जरूरी है. इसके लिए 25 जुलाई तक चलने वाले इस विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान सभी महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरना जरूरी है. इस विशेष पुनरीक्षण कार्य की सफलता को लेकर प्रशासन के साथ समाजसेवी, जन वितरण प्रणाली विक्रेता और जागरुक आम लोग भी आगे आने लगे हैं. लोहना दक्षिण पंचायत के सर्वसीमा गांव में समाजसेवी, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, आम लोगों ने अनोखी पहल की. स्लोगन पहले “सत्यापन, फिर भोजन ” पैदल यात्रा कर गणना प्रपत्र भरने की अपील ग्रामीणों से की. इस कार्य में लगे बीएलओ को सहयोग करने की भी अपील की. सर्वसीमा गांव के समाजसेवी रामचंद्र राय के नेतृत्व में निकाली गई पैदल मार्च में घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराए गए गणना प्रपत्र को भरकर बीएलओ को देने के लिए प्रेरित किया. रामचंद्र राय ने कहा कि कोई भी मतदाता गणना प्रपत्र को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकता है. गणना प्रपत्र में मतदाता के बारे में कई प्रकार की जानकारी देना जरूरी होगा. इसमें विकल्प के तौर पर जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, इपिक नंबर, पिता-माता का नाम व आधार नंबर भी देना होगा. जनगणना फार्म भरते समय मतदाता को कोई सरकारी जमीन या मकान आवंटन प्रमाण पत्र, राज्य या प्राधिकारों द्वारा तैयार परिवार रजिस्टर, जहां उपलब्ध हो वहां राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी ओबीसी, एससी-एसटी या कोई जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार प्रमाण पत्र, सक्षम राज्य प्राधिकार द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा जारी मैट्रिक शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, 1 जुलाई 1987 से पूर्व भारत में सरकार/स्थानीय प्राधिकार/बैंक/डाकघर/एलआइसी/पीएसयू द्वारा जारी कोई पहचान पत्र, प्रमाण पत्र या दस्तावेज. केंद्र/राज्य/पीएसयू के नियमित कर्मचारी/पेंशनभोगी को जारी कोई पहचान पत्र या पेंशन भुगतान आदेश पीपीओ शामिल है. पैदल यात्रा में रामचंद्र राय के अलावा उमेश कामत, फूलों राय, चुन्नी पासवान, दयानंद झा, रवि झा, चंदन पासवान, दिगंबर पासवान, हरिश्चंद्र राय, द्वारिका ठाकुर, नथुनी ठाकुर, ऋतु देवी, उर्मिला देवी, चैतु मुखिया, मिश्री लाल यादव, विमल मंडल आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version