मधुबनी. मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ नामक देश व्यापी आंदोलन के तहत जाप के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह संसदीय बोर्ड के सदस्य प्रकाश चंद्र झा के अगुआई में जाप कार्यकर्ताओं ने भी बंद का समर्थन किया. बैंकों को बंद कराने पहुंचे. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रकाश चंद्र झा ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से यह काम करा रही है. प्रकाश चंद्र झा ने कहा कि गरीब तबको का हक मारना चाहती है सरकार. बिहार बंद के दौरान जाप जिला अध्यक्ष तारेश भारती, मुनींद्र पासवान पूर्व जिला अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ, अवधेश यादव पूर्व कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष, संजीव नीरज पूर्व प्रदेश महासचिव, अजय झा, प्रिय रंजन कर्ण, ब्रज किशोर भारती, देव कुमार यादव, दिपेंद्र यादव उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें