बासोपट्टी. बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के लोग भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रहें है. पिछले कई वर्षो से कम बारिश होने के कारण भू-जल स्तर बहुत नीचे चला गया है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है. विगत कुछ दिनों से पंचायत के लोगों को पानी के लिए तरसना पर रहा है. बासोपट्टी पूर्वी पंचायत स्थित बभनदेइ तालाब के बगल में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए जल मीनार बनाया गया है. कुछ वर्षो तक उससे जलापूर्ति हुई. लेकिन वर्तमान के कुछ साल से जल मीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. जलमीनार से एक बूंद जल की आपूर्ति नहीं हो रही है. वर्तमान में जल संकट को देखते हुए बासोपट्टी पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य ज्योति कुमारी ने जलापूर्ति करने का काम किया जा रहा है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, बीडीओ अजीत कुमार के सहयोग से पंचायत में टैंकर से जलापूर्ति कराया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें