Madhubani : पोषण पखवाड़ा में बताये गये मोटे अनाज के फायदे

राजनगर प्रखंड की रामपट्टी महिनाथपुर पंचायत में बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | April 22, 2025 9:59 PM
an image

Madhubani : रामपट्टी . राजनगर प्रखंड की रामपट्टी महिनाथपुर पंचायत में बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया. उद्घाटन महिला पर्यवेक्षिका ने की. पखवाड़ा कार्यक्रम में पोषक क्षेत्र की गर्भवती, धात्री महिलाओं को मोटे अनाज, हरी सब्जी और फल खाने की जानकारी दी गई. बताया गया कि हरी सब्जी, मोटे अनाज एवं फल का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए. इससे बीमारी से बचा जा सकता है. साथ ही कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाकर सक्षम जीवन जीने का अधिकार मिलेगा. पर्यवेक्षिका ने कहा कि प्रसूता माताएं खासकर बच्चों को मां का दूध अवश्य पिलाये. बच्चों के लिए मां का दूध सर्वोतम आहार है. अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों में होने वाले विकास पर भी प्रकाश डाला. नाटक केंद्रीय संचार बयूरो प्राथमिक पटना और लोक कला मंच दरभंगा के द्वारा किया गया. मौके पर बाल विकास परियोजना राजनगर के सभी पदाधिकारी, रामपट्टी महिनाथपुर के सेविका व अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version