Bihar Crime: हथियार से लैश डकैतों ने दो घरों में बोला धावा, 10 लाख से अधिक के सामान लूटकर हुए फरार

Bihar Crime: बिहार के मधुबनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हथियारबंद डकैतों ने दो अलग-अलग घरों में धावा बोल दिया. इस दौरान डकैतों ने घर में घुसकर 10 लाख रुपए से अधिक के जेवरात और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए.

By Radheshyam Kushwaha | June 3, 2025 6:49 PM
feature

Bihar Crime: बिहार के मधुबनी स्थित रहिका थाना क्षेत्र के अकशपुरा गांव में डकैतों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बड़ी संख्या में हथियारबंद डकैतों ने दो अलग-अलग घरों में धावा बोलते हुए करीब 10 लाख रुपए से अधिक मूल्य के जेवरात और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए है. जानकारी के अनुसार, डकैतों ने ज्योति चौधरी के घर को निशाना बनाया. सोमवार की देर रात दर्जनों की संख्या में हथियारबंद डकैत ज्योति चौधरी के घर का मुख्य दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गए. घर में घुसते ही लूटपाट करना शुरू कर दिया. डकैतों ने घर में रखे जेवरात और नकदी सहित कीमती सामान लूट लिया. इसके बाद अपराधी ज्योति चौधरी के गोतनी के घर में भी लूटपाट किया.

घर में घुसकर लूटपाट

डकैतों ने घर के गोदरेज, ट्रंक का ताला तोड़ कर कीमती सामान ले लिया. इसके बाद पास ही दिनेश चौधरी के घर में भी घुसकर लूटपाट की. घटना के दौरान घर के सदस्यों को बंधक बना लिया गया था और विरोध करने पर मारपीट भी की गयी. लूटपाट करने के बाद डकैत आराम से निकल गये. इसके बाद पीड़ितों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस और रहिका थाने पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. घटना को लेकर गृह स्वामी ज्योति देवी ने रहिका थाना में आवेदन दिया है. जिसमें करीब 10 लाख रुपये से उपर जेवरात व अन्य समान व बगल के घर से नगद व मोबाइल सहित अन्य समान डकैती की बात कही गई है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर रहिका थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा है कि घटना कि जांच चल रही है. घटना में संलिप्त डकैतों को जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी. वहीं गावं के लोगों ने बताया कि अकशपुरा गांव में बीती रात हुई बड़ी डकैती की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि गश्ती ठीक से होती, तो डकैतों को इतना दुस्साहस नहीं होता. लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी देखी जा रही है.

Also Read: Bihar Train: रेल मंत्री के आदेश पर भी नहीं रुकी आरा-रांची एक्सप्रेस, नाराज लोगों ने स्टेशन पर दिया धरना

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version