कतर से लौटा था अब्बास
मोहम्मद अब्बास करीब बीस दिन पहले ही कतर से लौटे थे जहां वे काम करते थे. उनके पांच बच्चे हैं – तीन बेटियां और दो बेटे. घटना की रात वे घर के पास पेशाब के लिए निकले थे, लेकिन जब काफी देर तक नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. मोबाइल फोन बंद होने के कारण चिंता और बढ़ी. खोजबीन करने पर उनका शव घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक बागीचे में मिला. शव की हालत देख घरवालों की चीखें निकल गईं.
हत्या की बेरहमी देख कांप उठे लोग
शव की हालत बेहद डरावनी थी. परिजनों और पुलिस के मुताबिक अब्बास का गला रेता गया था, सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था और उनका लिंग भी काट दिया गया था. इस तरह की बर्बरता ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है. फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही जयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मधुबनी से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही हत्यारों की पहचान कर ली जाएगी.
ALSO READ: Bihar Politics: “वोट बिहार का है, तो फैक्ट्री यहां क्यों नहीं”, समस्तीपुर से पीके ने केंद्र पर साधा निशाना