Bihar Flood: मधुबनी में कमला बलान नदी उफनाई, कई गांव पानी से घिरे, संपर्क टूटा

Bihar Flood बाढ़ की भयावह होती जा रही स्थिति के बावजूद सीओ का सरकारी नंबर बंद रहना प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है.

By RajeshKumar Ojha | July 3, 2024 9:23 PM
an image

Bihar Flood बिहार के दरभंगा जिला के कमला बलान नदी के जलस्तर में हो रही बेतहाशा वृद्धि से क्षेत्र के चतरा, रही टोल, बौराम मुसहरी, मनसारा सहित कई गांव चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गये हैं. बाढ़ से घिरे इन गांवों की सड़कें पानी में डूब गयी हैं. लोग नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं. ऐसे में दोनों तटबंधों के बीच संचालित प्रावि चतरा व प्रावि रही टोल के शिक्षकों के साथ बच्चों को विद्यालय पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

बाढ़ से कई गांव घिरे, संपर्क टूटा

चतरा टोल की आबादी दो भागों में विभाजित है. पूर्व में पशुपालक मवेशी समेत खाने-पीने का सामान लेकर नदी के पूर्वी व पश्चिमी तटबंध पर शरण लेते थे, परंतु तटबंध पर चल विकास कार्य के कारण इन गांवों के लोग इधर-उधर ऊंची जगहों को ढूंढने में लगे हैं.दोनों तटबंधों के बीच में बसे गांवों के सैकड़ों किसानों की मूंग, मंजीरा,धान आदि की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गयी है.लोग डरे-सहमे रातभर जागकर बच्चों की सुरक्षा कर रहे हैं. चतरा गांव के अशोक शर्मा,नारायण मुखिया, प्रमोद मुखिया, लखन यादव, मनोज सहनी समेत कई लोगों ने बताया कि इस तरह नदी के जलस्तर में वृद्धि होती रही तो कई कच्चे व पक्के मकान पानी की तेज धार में बह जाएंगे. इधर क्षेत्र में बाढ़ की भयावह होती जा रही स्थिति के बावजूद सीओ का सरकारी नंबर बंद रहना प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है.  

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version