जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जयनगर-दरभंगा रेलखंड के खजौली में हुआ. खजौली स्टेशन के पास ओवरहेड इक्विपमेंट टूटने से बिजली का तार जानकी एक्सप्रेस पर गिर गया. यह ट्रेन जयनगर से मनिहारी जा रही थी. ट्रेन के यात्री घंटों तक परेशान रहे. खबर की माने तो, नमो भारत ट्रेन के साथ-साथ कई अन्य ट्रेनों का परिचालन ठप्प हो गया.
रेल प्रशासन को दी गई सूचना
वहीं, बिजली का तार टूटने को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि, इस रेल खंड पर ओवरहेड इक्विपमेंट की खराबी या टूट-फूट सही मेंटेनेंस नहीं होने के कारण ऐसी परिस्थिती आ जाती है. इधर, रेल कर्मी की माने तो बिजली का दो इंसुलेटर भी ब्रस्ट कर दिया गया है. हालांकि, रेल प्रशासन को इस पूरे मामले को लेकर जानकारी दे दी गई है. वहीं, ट्रेन का परिचालन ठप्प होने से कई यात्रियों को दिक्कतें हुई. देरी से ट्रेनें पहुंचने के कारण यात्री अपने गंतव्य स्थान पर समय से नहीं पहुंच सके.
Also Read: तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामले में सुनवाई आज, लालू के छोटे लाल ने अनुष्का के साथ वाली फोटो पोस्ट करने की बात की थी कबूल