Madhubani : अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

संसार चौक के पास चैतन्य कुटी के निकट सोमवार को एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 2, 2025 6:18 PM
an image

Madhubani : बेनीपट्टी . संसार चौक के पास चैतन्य कुटी के निकट सोमवार को एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक युवक की पहचान दरभंगा जिले के जाले थाना के सहसपुर पंचायत के वार्ड 4 के चंदौना गांव निवासी सुरेंद्र मंडल के पुत्र अजित कुमार के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अजित कुमार अपने पड़ोस के युवक ललन मंडल के पुत्र अंकुश कुमार मंडल के साथ अपनी बाइक से सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान जाने के लिये घर से निकला था. बेनीपट्टी पहुंचते ही उच्चैठ जाने से पहले अरेर थाना के परसौना गांव स्थित अपनी मौसी के घर कुछ सामान पहुंचाने जा रहा था. इसी दौरान संसार चौक के पास चैतन्य कुटी के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि मृतक के बाइक के परखच्चे उड़ गये. मौके पर ही बाइक सवार अजित की मौत हो गई. उसी बाइक पर सवार अंकुश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद जब तक स्थानीय लोगों की भीड़ जुट पाती तब तक ठोकर मारने वाला चालक वाहन लेकर भाग निकला. इधर स्थानीय लोगों द्वारा दोनों युवक को उठाकर एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया गया. जहां खून से लथपथ अजित को अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घायल अंकुश का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह, एसआइ अभिषेक कुमार और एएसआइ संतोष कुमार दल-बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेजे जाने की प्रक्रिया में जुटे थे. उधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक अजित कुमार की मां संजू देवी और पिता सुरेंद्र मंडल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच बेटे का शव देख दहाड़े मार मार कर रोने लगे. मृतक अजित की मां अस्पताल परिसर में ही बउआ रे बउआ आब हम कोना जिबौ रे कहकर बेसुध सी हो रहीं थीं, जिसे अस्पताल में मौजूद अन्य लोग संभालने में जुटे थे. बताया जा रहा है कि मृतक एक भाई और एक बहन में बड़ा था. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ली गई है और घटना के संबंध में पता लगाया जा रहा है. घटना की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version