Madhubani News : नगर निगम क्षेत्र में जैव विविधता संरक्षण को दी जायेगी प्राथमिकता
नगर निगम क्षेत्र में जैव विविधता के संरक्षण को लेकर मेयर मेयर अरुण राय की अध्यक्षता में बैठक हुई.
By GAJENDRA KUMAR | June 21, 2025 10:19 PM
मधुबनी.
नगर निगम क्षेत्र में जैव विविधता के संरक्षण को लेकर मेयर मेयर अरुण राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसके तहत प्रत्येक वार्ड में जैव विविधता पार्क, हरित पट्टी और पौधरोपण की योजना बनाई जाएगी. शहर में स्थानीय वृक्ष के प्रजाति को बढ़ावा देने और पक्षियों, तितलियों जैसे जीवों के प्राकृतिक आवासों को संरक्षित करने के लिए एक विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी. इसके माध्यम से हर वार्ड की जैव विविधता का डाटा एकत्र कर संरक्षण और पुनर्स्थापन की योजनाएं बनाई जाएगी. इसके लिए राज्य जैव विविधता बोर्ड के सहयोग से स्थानीय स्तर पर एक तकनीकी सहायता दल गठित किया जाएगा. पर्यावरण के संतुलन में इसकी मुख्य भूमिका की बात कहते हुए महापौर ने शनिवार को जैव विविधता समिति की महत्वपूर्ण बैठक में यह बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश नगर प्रबंधक राजमणि गुप्ता व स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन को दिया गया है. ताकि उसे शीघ्रता के साथ सरजमीं पर उतारा जा सके. उन्होंने टाउन प्लानर मो. अदनान को इस संबंध में रिपोर्ट संग्रहित करने का निर्देश दिया गया है.
स्कूल व कॉलेज को कार्य योजना से जोड़ने पर बल
पर्यावरण संकट में उलझ रहा शहरी जीवन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .