Madhubani : बेतिया राज वीर योद्धा सेनापति तवक्कल बारी का जयंती समारोह

बेतिया राज सेनापति वीर योद्धा तवक्कल बारी का जयंती समारोह मनाया गया.

By DIGVIJAY SINGH | April 21, 2025 9:43 PM
an image

Madhubani : मधुबनी . बिहार राज्य बारी संघ पटना, जिला इकाई के सचिव मदन प्रसाद बारी के दरवाजे पर धूमधाम से हर्षोउल्लास के साथ बेतिया राज सेनापति वीर योद्धा तवक्कल बारी का जयंती समारोह मनाया गया. अध्यक्षता नंद किशोर प्रसाद बारी ने किया. विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. वीर योद्धा तवक्कल बारी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया. बारी समाज में शिक्षा के प्रति बच्चों के अंदर अलख जगाने व हौसला अफजाई करने के लिए के मेधावी छात्र – छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. जिसमें मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन सहित अन्य क्षेत्र में सफलता पाने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम कार्यक्रम के अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद बारी, वार्ड 42 की पार्षद प्रभावती देवी, संघ के अध्यक्ष अमित कुमार व सचिव मदन प्रसाद बारी सहित अन्य बुजुर्गों लोगों के साथ बारी टोल स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में अपने वीर योद्धाओं के जयंती पर पौधारोपण भी किया गया. बिहार राज्य बारी संघ पटना, ज़िला इकाई मधुबनी की ओर से बुजुर्गों को सम्मानित किया गया. जिसमें कन्हाई प्रसाद बारी, शंभू बारी, शिव प्रसाद बारी, हरदेव बारी, मुरारी बारी, कैलाश बारी, कुशेश्वर बारी, जगदीश बारी, विजय बारी, पोखराज बारी, महंथ राजकुमार बारी, सोगारथ बारी, शंकर बारी सहित अन्य लोग शामिल रहे. इस मौके पर दिलीप प्रसाद बारी, किशोर बारी, लाल बहादुर बारी, विकास बारी, नागेश्वर बारी, विक्की बारी, आशीष बारी, रोहित बारी सहित रमेश बारी, नरेश बारी, रवि प्रसाद बारी, लक्ष्मण बारी, विजय उर्फ दिगंबर बारी, अमित कुमार उर्फ रीनी, तरुण बारी, मोहित बारी, शत्रुघन बारी, अनिल बारी, सुनील बारी, अमर बारी, संगीत बारी, बहादूर बारी, रविंदर बारी, धीरन बारी, शेखर बारी, राहुल बारी, बिट्टू बारी सहित सैकड़ो महिलाएं व हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. बिहार राज्य बारी संघ पटना के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन राउत बारी ने बताया कि बेतिया राज के वीर योद्धा तवक्कल बारी का जयंती मधुबनी के साथ साथ अन्य कई जिला में भी मनाया गया है. जिसमें मधुबनी जिला सबसे आगे रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version