बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की सिमरी मंडल के नाहस दक्षिण पंचायत के खंगरैठा हाई स्कूल परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. भाजपा जिला महामंत्री सह बिस्फी विधानसभा प्रभारी सुबोध चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में भोपाल से आए विधानसभा विस्तारक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. बैठक में विधानसभा स्तरीय कार्यशालाओं की रूपरेखा बनाने की चर्चा की गयी. भाजपा जिला महामंत्री सह विधानसभा प्रभारी सुबोध चौधरी ने कहा कि आगामी 27 जुलाई को बिस्फी विधानसभा के कार्यकर्ताओं का कार्यशाला रहिका प्रखंड के बसौली गांव में आयोजित किया जाएगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष राम सकल यादव, बसंत यादव, चंदवीर यादव, अभिजीत पासवान, राजकिशोर मिश्र बुलेट, सुभाष चंद्र झा, दिलीप ठाकुर, सियाराम महतो, चंद्रजीत यादव श्रवण यादव, सोनू यादव, अवधेश यादव, पवन झा, मदन झा, मुकेश पासवान आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें