Madhubani News : कालिकापुर गांव से अधेड़ महिला का शव बरामद

थाना क्षेत्र के कालिकापुर गांव में मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक अधेड़ महिला का शव उसके घर से बरामद किया.

By GAJENDRA KUMAR | July 15, 2025 9:48 PM
feature

कलुआही. थाना क्षेत्र के कालिकापुर गांव में मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक अधेड़ महिला का शव उसके घर से बरामद किया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया. मृतका की पहचान कालिकापुर निवासी स्व. भोला झा की पत्नी रेणु देवी (55) के रूप में हुई. मृतका रेणू देवी के भाई अरेर थाना क्षेत्र के नवकरही निवासी वीरेंद्र कुमार झा ने पुलिस के समक्ष देवर कमलाकांत झा व उसकी पत्नी पर जहर खिलाने का आरोप लगाया. कहा कि बहन की शादी कालिकापुर गांव के स्व.घुरन झा के पुत्र भोला झा के साथ हुई थी. करीब 35 वर्ष पूर्व ही उनके बहनोई (जीजा) का आकस्मिक निधन हो गया. पति के निधन के बाद जबतक ससुर घूरन झा जीवित रहे, तब तक शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रही थीं. करीब 7 वर्ष पूर्व मेरी बहन के ससुर के निधन होने के बाद भैंसुर चंद्रकांत झा, देवर मोतिकांत झा, कमलकांत झा, हरेराम झा सहित अन्य परिवार के सदस्य वीणा देवी, ललित कुमार झा और राजू कुमार झा ने मेरी बहन को प्रताड़ित करने लगे. वे लोग बराबर कह रहे थे कि हमारे यहां विधवा को पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं दिया जाता है. इसके लिए कई बार सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई, लेकिन हमेशा मेरी बहन के अन्य पटीदार पंचायत मानने से इनकार कर दिया था. वहीं, उन्होंने पुलिस को बताया कि करीब पांच दिन पूर्व बहन के पटीदारों ने आपस में पैतृक संपत्ति का बंटबारा करने पर मेरी बहन ने भी पैतृक संपत्ति के पांचवें हिस्सा की मांग की, तो उन लोगों ने गाली – गलौज कर मारपीट की. जबकी पूर्व में ही चंद्रकांत झा के पुत्र ललित झा ने मेरी बहन के सभी जेवरात को बंधक लगा दिया था. उन्होंने पुलिस को बताया कि संपत्ति के लालच में कमलकांत झा व वीणा देवी ने जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी. थानाध्यक्ष हिमांशू कुमार ने कहा कि पुलिस कालिकापुर गांव से रेणू देवी के घर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है. मृतका के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version