खजौली. थाना क्षेत्र के मटीहरवा पुल के बीच में मुख्य कोसी नहर पर पक्की सड़क के किनारे एक युवक का शव शुक्रवार को मिला. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औज शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के परवा पंचायत के वार्ड संख्या- 2, गांव बेलही निवासी शंभु शरण यादव के पुत्र राजनंदन कुमार (28) के रूप में हुई. युवक की हत्या की आशंका जतायी जा रही है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं घटनास्थल पर लाश को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण की भीड़ उमर पड़ी.
संबंधित खबर
और खबरें