Madhubani News : ब्राह्मणों को एकजुट होने की जरूरत : डॉ विनय
समाजसेवी डाॅ. विनय कुमार झा ने कहा कि ब्राह्मणों को एकजुट होने का समय आ गया है. सभी राजनीतिक दलों ने ब्राह्मण समाज को छलने का काम किया है.
By GAJENDRA KUMAR | June 21, 2025 10:08 PM
मधुबनी.
समाजसेवी डाॅ. विनय कुमार झा ने कहा कि ब्राह्मणों को एकजुट होने का समय आ गया है. सभी राजनीतिक दलों ने ब्राह्मण समाज को छलने का काम किया है. ऐसे में ब्राह्मणों को एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास कराना होगा. ब्राह्मण समाज पर बुरी नजर रखने वालों को सबक सिखाना होगा. डाॅ. झा शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि हमें पूर्वजों से सीखना होगा. ब्राह्मण कोई जाति नहीं है, ब्राह्मण विचारधारा है जो विश्व बंधुत्व की भावना रखती है. डॉ झा ने कहा कि सभी को शिक्षित होकर संगठित होने की जरुरत है. देश एवं समाज के लिए ब्राह्मण समाज में हमेशा एकता की मिसाल कायम की है, उसी को कायम रखने की जरुरत है. अब समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर संगठित हो. जो ब्राह्मण के हित की बात करेगा इस समाज के लोग उन्हें अपना समर्थन एवं सहयोग दें. उन्होंने कहा कि हम एक और शैक्षणिक रूप से सशक्त रहे हैं लेकिन राजनीतिक रुप से उपेक्षित किये जा रहे हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि ब्राह्मण को संगठित होने की जरुरत है. तभी जाकर हमारे उद्देश्य की पूर्ति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .