बेनीपट्टी. रुपये के लेन-देन के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें एक पक्ष के बेनीपट्टी थाना के शिवनगर निवासी ललित साह प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि गेट बनाने के लिये बसैठ के प्लाइ बोर्ड दुकानदार को रुपये दिये थे. दुकानदार अजय कुमार ठाकुर बार – बार गेट देने की बात करने पर टालमटोल कर रहा था. पैसे वापस मांगा तो देने से इनकार कर दिया. दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. दुकानदार अजय कुमार ठाकुर व आलोक कुमार यादव समेत 7 अज्ञात के साथ आकर उनके भतीजे चंदन साह के साथ गाली गलौज की. भतीजा चंदन के शरीर पर तेजाब फेंक दिया. जिससे उसका बदन जल गया. वहीं, दूसरे पक्ष के शिवनगर गांव निवासी अजय कुमार ठाकुर ने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि बसैठ चौक के पास उनका प्लाइ बोर्ड की दूकान है. जहां आरोपी ललित साह दरवाजा बनाने का ऑर्डर दिया था विलंब होने पर रूपया वापस मांगने लगा. जिस पर मेरे द्वारा गेट बन जाने का हवाला देते हुए रुपये वापस नहीं देने की बात कहने पर अपने दोस्त आलोक कुमार यादव, अमित कुमार, तथा कृष्णा कुमार यादव के साथ घर जाने के दौरान रास्ते में आरोपी ललित साह, चंदन साह, वीरेंद्र साह, श्रवण साह व अर्जुन साह ने अपने दरवाजे के सामने रोक लिया. गाली गलौज कर मारपीट की. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने कहा कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दोनों पक्षों के चार आरोपितों अजय कुमार ठाकुर, चंदन साह, आलोक कुमार यादव व ललित साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें