Madhubani News : बिचौलियों के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन ने चलाया अभियान
सदर अस्पताल को बिचौलियों से मुक्त करने की कवायद तेज है, ताकि बिचौलियों के चक्कर में फंसने बाले मरीजों को आर्थिक व मानसिक दोहन के शिकार होने से बचाया जा सके.
By GAJENDRA KUMAR | July 10, 2025 9:59 PM
मधुबनी. सदर अस्पताल को बिचौलियों से मुक्त करने की कवायद तेज है, ताकि बिचौलियों के चक्कर में फंसने बाले मरीजों को आर्थिक व मानसिक दोहन के शिकार होने से बचाया जा सके. सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने अस्पताल प्रबंधन को सदर अस्पताल परिसर सहित अस्पताल के इर्द-गिर्द बिचौलिये को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
लगाया गया फ्लैक्स
सीएस के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल के मुख्य द्वार, ओपीडी, इमरजेंसी, प्रसव कक्ष एवं एसएनसीयू में बिचौलियों से सावधान रहने के लिए फ्लैक्स लगाया गया है. जिसमें लिखा गया है कि इलाज के बहाने किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अगर आपको अस्पताल से बाहर इलाज, जांच या अन्य कार्यों के लिए बहला फुसलाकर ले जा रहा हो, तो वह व्यक्ति बिचौलिया व दलाल हो सकता है. ऐसे व्यक्ति से सावधान रहें. इसकी सूचना तत्काल अस्पताल प्रबंधक के मोबाइल नंबर 99 399 97622 एवं अधीक्षक के मोबाइल नंबर 94 7000 34 40 पर दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .