Madhubani News : सर्वाइवल कैंसर से बचाव के लिये चलाया गया टीकाकरण अभियान

प्रखंड के सरिसब मध्य विद्यालय परिसर में महिलाओं को सर्वाइवल कैंसर से बचाव के लिए शनिवार को टीकाकरण का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 2, 2025 9:40 PM
an image

बेनीपट्टी. प्रखंड के सरिसब मध्य विद्यालय परिसर में महिलाओं को सर्वाइवल कैंसर से बचाव के लिए शनिवार को टीकाकरण का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 111 छात्राओं का टीकाकरण किया गया. इस दौरान बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रताप नारायण झा एवं यूनिसेफ के बीएमसी रमेश चौधरी ने कहा कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर होने की बात आम हो चुकी है. जिससे महिलाओं को कई प्रकार के इलाज एवं आपरेशन से गुजरना पड़ता है. इस बीमारी से निजात पाना बहुत जरूरी है. वहीं, प्रभारी बीएओ अकरम नजफी और यूनिसेफ के बीएमसी दिनेश सिंह ने कहा कि बिहार सरकार नें सर्वाइकल कैंसर को जड़ से मिटाने के लिये ””””एचपीवी”””” वैक्सीन राज्य के सभी बच्चों को दिलाने का संकल्प लिया है. जिसके पहले चरण में उन बच्चों को शामिल किया गया है, जो सरकारी स्कूलों में पढ़ते हों और उसकी आयु 9 से 14 वर्ष के बीच हो. वहीं विद्यालय प्रधान ने कहा कि आज अपने विद्यालय के सभी योग्य छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन दिलवा कर इस तरह की संभावित बीमारी से सुरक्षित कराने की पहल की है. स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक सुशील कश्यप ने कहा कि प्रखंड में सर्वाइकल कैंसर मुक्त अभियान जुलाई महीने के तीन तारीख से शुरुआत की गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version