Madhubani News : अनियंत्रित कार ने बोलेरो में मारी ठोकर, पिता – पुत्री घायल

मधेपुरा से झंझारपुर की मिथिला हाट घूमने पूरे परिवार के साथ बोलेरो से आने के दौरान परसा के समीप सड़क हादसे में पिता - पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | June 22, 2025 9:45 PM
an image

झंझारपुर. मधेपुरा से झंझारपुर की मिथिला हाट घूमने पूरे परिवार के साथ बोलेरो से आने के दौरान परसा के समीप सड़क हादसे में पिता – पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना रविवार सुबह की है. अन्य सभी लोगों को गाड़ी से सुरक्षित निकाल लिया गया है. बताया जाता है कि परसा धाम चौक के पास एनएच 27 पर एक होटल के सामने पानी लेने के लिए ज्योहीं बोलेरो साइड की, पीछे से दार्जिलिंग से तेज रफ्तार पटना जा रही होंडा अमेज ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे अनियंत्रित रफ्तार होने के कारण होंडा अमेज पलट गई. इस घटना में जहां होंडा अमेज पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, उसमें बैठे तीन लोग मामूली जख्मी होने के उपरांत सभी स्वस्थ बताया जा रहा है. वहीं बोलेरो में सवार एक ही परिवार के 9 लोगों में सिर्फ पिता पुत्री घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अरड़िया संग्राम थाना पुलिस पहुंचकर अपने गाड़ी से घायलों को नजदीकी के एक नीजी अस्पताल में पहुंचाया. डॉ. उमेश कुमार घायल पिता-पुत्री की प्राथमिक इलाज की. घायल मधेपुरा निवासी जयप्रकाश शाह और तान्या आंनद को सर में गंभीर चोटे लगी है. वहीं दार्जलिंग घूमने के बाद वापस पटना लौट रहे होंडा अमेज में सवार बिट्टू, गुड्डू और राहुल सुरक्षित बताया जाता है. अररिया संग्राम थाना पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version