मधुबनी. नगर की महिला समाजसेविकाओं की ओर से “हरियाली सावन महोत्सव ” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गीत, संगीत, खेल प्रतियोगिता व नृत्य का आयोजन किया गया. समूह की महिलाएं समाजसेवा के अतिरिक्त अपने सांस्कृतिक परंपराओं को सहेज कर अपने सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने में महती भूमिका हर वर्ष इस प्रकार के आयोजनों से करती आ रही हैं. कार्यक्रम में समाजसेविका काजोल पूर्वे ,रीना सर्राफ, रजनी महासेठ, सविता महासेठ, शालिनी विंदु, पूनम देवी, उमा सिंह आदि मौजू थी.
संबंधित खबर
और खबरें