Madhubani:अंतिम सोमवारी को शिव मंदिरों में दिखा आस्था का अप्रतिम उत्सव

सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को मधुबनी शहर स्थित शिव मंदिरों में आस्था का अप्रतिम उत्सव देखने को मिला.

By RANJEET THAKUR | August 4, 2025 4:56 PM
an image

मधुबनी. सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को मधुबनी शहर स्थित शिव मंदिरों में आस्था का अप्रतिम उत्सव देखने को मिला. भोर से ही सूरतगंज, लहेरियागंज, गंगासागर चौक, चकदह, बसुआड़ा, दुमंठा, मच्च्हट्ठा चौक समेत शहर के प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं. रुक-रुक कर हो रही बारिश भी भक्तों की भक्ति में बाधा नहीं बन सकी. कंधे पर कांवड़, हाथों में पूजा की थाली और होंठों पर ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर मंगलकामनाएं कीं. प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे. शहर में दोपहर बाद तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. लेकिन भोलेनाथ के भक्तों की आस्था पर कोई असर नहीं हो रहा था. रेनकोट और छाता लेकर श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में दर्शन-पूजन और जलाभिषेक के लिए पहुंचे. भक्तों ने सुगंधित पुष्प, बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी पत्र, दूध, दही और मिष्ठान अर्पित कर भोलेनाथ से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की. बाबा मंदिर में भोलेनाथ का रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया. बाबा के दर्शन के लिए कतार में लगे लोगों पर पुष्प वर्षा भी की गई. शहर से सटे मंगरौनी में प्रसिद्ध एकादश रूद्र महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गई. श्रद्धालु जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और विशेष पूजन कर भोलेनाथ से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना करते नजर आए. शहर के प्रमुख शिवालयों में हजारों श्रद्धालु कतार में दर्शन के लिए लगे थे. बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष से मंदिर गूंज रहा था. मंदिर में श्रद्धालुओं ने आस्था और उल्लास के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया. भक्तों ने परिवार और समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की. सावन के अंतिम सोमवार पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां रविवार रात से ही शिवभक्तों का जनसैलाब इस ऐतिहासिक शिवालयों में उमड़ पड़ा. सिमरिया एवं जयनगर स्थित कमला नदी से कांवड़िए नंगे पैर, कंधे पर कांवड़ रखकर पैदल यात्रा कर पहुंचे थे. उन्होंने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. ज्ञात हो कि आखिरी सोमवार को लेकर शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात किये गये थे. अधिक भीड़ वाले इलाके पर ड्रोन से निगरानी की जा रही थी. सीसीटीवी से भी देखरेख की जा रही थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version