जयनगर. शहीद चौक पर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के निर्देशानुसार सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में सभी वाहनों की जांच की गयी. दर्जनों वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया. सीट बेल्ट, हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर चालान काटा गया. पुलिस ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी. हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने को कहा गया. नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले युवाओं पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच अभियान चलाया गया है. शहीद चौक पर वाहन चेकिंग करते पुलिस को देखते ही बिन कागजात के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. बिन कागजात व बिना हेलमेट के बाइक चालक दूसरे रास्ते की ओर भागते नजर आए. वहीं यातायात नियम पालन नहीं करने वालों का 13 हजार का चालान काटा गया. वाहन चेकिंग अभियान में सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, एसआइ मोनिका कुमारी, एसआई अनुपम कुमारी आदि मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें