Madhubani News : चंदन का शव बथनाहा पहुंचते ही मचा कोहराम

पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही चंदन प्रसाद प्रभाकर का शव पैतृक गांव बथनाहा पहुंचा, पूरे गांव में कोहराम मच गया.

By GAJENDRA KUMAR | July 8, 2025 9:50 PM
feature

घोघरडीहा. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही चंदन प्रसाद प्रभाकर का शव पैतृक गांव बथनाहा पहुंचा, पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. उनकी पत्नी सदमे में बार-बार बेहोश हो रही थी. बच्चों की मासूम चीख व वृद्ध माता-पिता की चीत्कार ने उपस्थित हर व्यक्ति की आंखें नम कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि चंदन बेहद मिलनसार और जिम्मेदार युवक थे. किसी की भी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे. उनके यूं अचानक चले जाने से पूरा गांव स्तब्ध है. चंदन की पत्नी सुनीता देवी और उसके माता पिता को ग्रामीण ढाढस बंधा रहा था. पुत्र उमाशंकर कुमार, रविशंकर कुमार,अजय कुमार और पुत्री-ऋतु रानी तो कुछ समझ ही नहीं रही थी कि आज उसके घर इतनी भीड़ क्यों है. उसके पापा उठ क्यों नहीं रहे हैं. अंतिम दर्शन के लिए जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी, सहकर्मी मनोरंजन कुमार, रमेश कुमार मेहता, इंद्रकांत प्रसाद, सज्जन कुमार, बबलू कुमार कृषि समन्वयक रवि रंजन प्रखंड तकनिकी प्रबंधक सौरव कुमार झा सहित हजारों की संख्या में लोग जुटे ग्रामीण नम आंखों से विदाई दी. वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों में वरिष्ठ जेडीयू नेता शैलेंद्र मंडल, पंचायत समिति सदस्य सुशील कामत, मुखिया उमर खान, पूर्व सरपंच चंदेश्वर यादव ने भी परिवार को सांत्वना दी और सरकार से मुआवजा एवं नौकरी की मांग को जायज ठहराया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version