Madhubani News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 650 करोड़ की लागत से बनने वाली योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को लौकही पहुंचे. यहां पर उन्होने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. हरि प्रसाद साह की मूर्ति का अनावरण किया और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

By GAJENDRA KUMAR | July 26, 2025 9:56 PM
an image

मधुबनी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को लौकही पहुंचे. यहां पर उन्होने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. हरि प्रसाद साह की मूर्ति का अनावरण किया और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री लौकही के सूर्य प्रसाद प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद निश्चय रथ पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया. इस दौरान वहां उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने भी सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, लेसी सिंह, शीला मंडल, एमएलसी घनश्याम ठाकुर भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने 178 करोड़ रुपये की लागत की पथ निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ-527 बी एवं खजौली रेलवे स्टेशन-जयनगर रेलवे स्टेशन के बीच अवस्थित रेलवे समपार संख्या-39सी (रेलवे कि.मी. चैनेज-47 445) पर आरओबी सहित पहुंच पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके साथ ही 264.93 करोड़ की लागत की जल संसाधन विभाग द्वारा पुरानी कमलाधार, जीवछ कमला का पुनर्जीवन कार्य तथा 161.08 करोड़ रुपये लागत की पुरानी कमला नदी एवं जीवछ कमला नदी पर 4 बीयर व अन्य संरचना के निर्माण कार्य एवं इससे सिंचाई सुविधा बढ़ाने तथा बाढ़ न्यूनीकरण कार्य का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने 14.53 करोड़ रुपये की लागत की नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम, मधुबनी क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैंड निर्माण योजना का शिलान्यास तथा 31.13 करोड़ रुपये लागत की पर्यटन विभाग द्वारा फूलहर स्थान, हरलाखी में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्य का भी शिलान्यास किया.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

सीएम के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं, एमएलसी घनश्याम ठाकुर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु कुमार झा, देवेंद्र यादव, लोजपा के अनुपम राजा, जदयू के संजीव कुमार झा मुन्ना, बचनू मंडल, सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि व आम लोग भी उपस्थित रहे.

ये थे मौजूद :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version