पत्नी क्या बोली
ललितेश्वर पासवान की पत्नी दुर्गा देवी ने कहा कि मौत से पहले उन्होंने शराब पी थी. दुर्गा देवी के मुताबिक ललितेश्वर शराब पीकर घर आए और बीमार होने लगे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दरभंगा ले जाया गया. लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. मामले को लेकर अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, मौत के कारण की पुष्टि नहीं की जाएगी.
पुलिस क्या बोली
लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष आदित्य नंदन झा ने पत्रकारों को बताया कि ललितेश्वर पासवान और अमरजीत यादव का निधन हुआ है. मौत की वजह क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. बेनीपट्टी के एसडीपीओ निशिकांत भारती ने कहा कि बिना रिपोर्ट के जहरीली शराब की पुष्टि नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट में परिजनों की बात सही पाई जाएगी तो हम आगे की कार्रवाई करेंगे.
बताया जा रहा है कि अमरजीत यादव एक नर्सिंग होम चलाते थे. उन्हीं के नर्सिंग होम में काम करने वाले एक कर्मचारी जब उनको उठाने गए तो अमरजीत संदिग्ध अवस्था में मृत पड़े थे. ललितेश्वर पासवान और अमरजीत की मौत के बाद पार्टी में हडकंप मच गया है. हालांकि, दोनों के परिजनों ने शराब पीने की बात स्वीकार की है.
इसे भी पढ़ें: 2.04 क्विंटल गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंटरनेशनल मार्केट में करोड़ों में कीमत