Madhubani News : सीजेएम ने मंडल कारा का किया निरीक्षण
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार महथा व जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव संदीप चैतन्य ने शनिवार को रामपट्टी स्थित मंडल कारा का निरीक्षण किया.
By GAJENDRA KUMAR | June 28, 2025 10:02 PM
मधुबनी.
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार महथा व जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव संदीप चैतन्य ने शनिवार को रामपट्टी स्थित मंडल कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान सीजेएम व प्राधिकार सचिव ने मंडल कारा अधीक्षक जलज कुमार से कैदियों कि आवश्यकताओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही कई निर्देश दिए.
मंडल कारा के निरीक्षण के दौरान सीजेएम श्री महथा ने मंडल कारा अधीक्षक को कई निर्देश दिए. वार्ड में निरीक्षण के दौरान कई वार्ड में जर्जर भवन की स्थिति से अवगत होने के बाद उन्होंने कैदी की संख्या को देखते हुए भवन मरम्मति कराने के लिए विभाग को प्रस्ताव देने को कहा. साथ ही चार महिनों से खराब पड़े टेलिफोन बूथ को जल्द से जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया. जिससे बंदी अपने परिजन से बात कर सके. साथ ही जिन कैदियों के अधिवक्ता नही है, वैसे कैदियों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार से अधिवक्ता का व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वही जेल में तरूण वार्ड में निरिक्षण के दौरान संबंधित नाबालिग का जन्म तिथि प्रमाण पत्र से प्रमाणित करा कर संबंधित न्यायालय को अवगत कराते हुए बाल सुधार गृह में भेजने का निर्देश दिया.
कैदी को स्कील डेवलपमेंट का प्रशिक्षण देने का दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .