Madhubani News : बादल छाने से लोगों को गर्मी से मिली राहत

बीते तीन चार दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को बीते सोमवार की सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद गर्मी से आंशिक रूप से राहत मिली.

By GAJENDRA KUMAR | June 24, 2025 10:10 PM
an image

मधुबनी.

बीते तीन चार दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को बीते सोमवार की सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद गर्मी से आंशिक रूप से राहत मिली. जिले में मंगलवार को भी आसमान में उमड़-घुमड़ कर बादल छाए रहे. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. आसमान में छाए बादल ने गर्मी से राहत के साथ ही वातावरण में ताजगी भर दी. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को हुई बारिश के कारण हवा में नमी बढ़ गयी. इससे दिन चढ़ने के साथ उमस भी रहा. बारिश का मौसम आमतौर पर लोगों को पसंद आता है. खासकर गर्मी के बाद. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार किसी स्थान के वायुमंडल की भविष्य में स्थित तापमान, आर्द्रता, हवा की गति एवं दिशा और वर्षा के पैटर्न जैसे कारकों पर निर्भर करता है. सोमवार को हुई बारिश के कारण सुहावने मौसम का संकेत दे रहा हैं. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा पूसा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी 25-29 जून तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद 28-29 जून को कई स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 33-35 एवं न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मानसून आने से जाने, कितनी होगी बरसात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version