राजनगर . विश्वेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय में निवर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. जीवानंद झा को विदाई दी गई. वहीं नये प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र नाथ तिवारी का अभिनंदन किया गया. निवर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. जीवानंद झा का चयन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा प्रधानाचार्य के रूप में चयन होने के पश्चात उन्हें सीएमबी महाविद्यालय दियोढ घोघरडीहा में पदस्थापित किया गया है. जबकि भीएसजे महाविद्यालय में प्रधानाचार्य के रूप में डॉ. नरेंद्र नाथ तिवारी को पदस्थापित किया गया है. पूर्व प्रधानाचार्य के स्थानांतरण एवं नव प्रधानाचार्य के पदस्थापना पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित हुई. नव पदस्थापित प्रधानाचार्य डॉ. नरेद्र नाथ तिवारी का लोगों ने अभिनंदन किया. अवसर पर नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करने का निष्ठा व्यक्त किया. समारोह के पश्चात महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मियों ने भावुक मन से प्रो. जीवानंद झा को विदा किए. अवसर पर डॉ. राज कुमार राय, डॉ. मनीष कांत, डॉ. विशाल, डॉ. सुरेंद्र कुमार दास, डॉ. स्मिता राय, डॉ. छोटू पासवान, विकास कुमार, प्रियंका कुमारी, संजय, परिमल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें