मधुबनी : प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा प्रमंडल कौशल किशोर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष मंथ नीलाम पत्र वादों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई. प्रमंडलीय आयुक्त ने जिले में लंबित नीलाम पत्र वादों की संख्या, निष्पादन की स्थिति एवं विभागीय कार्रवाई की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा किया. उन्होंने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे नियमित रुप से मामले की सुनवाई करें और लंबित वादों को शून्य करने की दिशा में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पुराने एवं बड़े बकायेदारों के मामलों को प्राथमिकता पर लेते हुए त्वरित निष्पादन किया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें