Madhubani News : नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार का हो रहा चहुंमुखी विकास : संजय झा
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा का मिथिला वाटिका में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.
By GAJENDRA KUMAR | June 21, 2025 9:54 PM
मधुबनी.
आतंकवाद के विरुद्ध भारत सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विश्व के कई देशों में भारत सरकार की ओर से भेजे गए प्रतिनिधियों की टीम में एक टीम का नेतृत्वकर लौटे जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा का मिथिला वाटिका में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी उर्फ फुले भंडारी ने किया. मंच संचालन कमलाकांत भारती ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जदयू के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. सांसद संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार 20 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर हैं और आज तक उन पर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं. उनकी बेदाग छवि रही है. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के काल में बिहार में चहुंमुखी विकास हुआ है. चाहे सड़क के क्षेत्र में हो चाहे बिजली के क्षेत्र में हर क्षेत्र में बिहार आज आगे है. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार है. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगांव में 26 निर्दोष पर्यटकों को धर्म के नाम पर हत्या के बाद भारत के पराक्रम से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .