Madhubani : परदेश जाने वाले को जुलाई के दूसरे सप्ताह से मिलेगा कंफर्म टिकट

लगन व छुट्टियों में आने एवं परदेश वापस जाने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट टिकट के लिए खासा मशक्कत करनी पड़ सकती है.

By DIGVIJAY SINGH | May 12, 2025 9:52 PM
feature

Madhubani : स्लीपर से आसान हुआ एसी में कंफर्म टिकट मिलना Madhubani : परदेश से आने वालों को 4 जुलाई व जाने वाले को 11 जुलाई से मिलेगा कंफर्म टिकट Madhubani : मधुबनी . लगन व छुट्टियों में आने एवं परदेश वापस जाने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट टिकट के लिए खासा मशक्कत करनी पड़ सकती है. स्टेशन के पीआरएस काउंटर से वर्तमान समय में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. पीआरएस काउंटर से मिली जानकारी अनुसार परदेश जाने वाले यात्रियों को स्लीपर में 11 जुलाई के बाद एवं एसी 3 में 4 जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा. ऐसे में परदेश आने जाने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए टिकट एजेंटों या फिर सामर्थ्यवान लोगों के लिए हवाई यात्रा ही एक मात्र विकल्प होगा. विदित हो कि स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से प्रतिदिन बमुश्किल एक से दो टिकट ही तत्काल में कंफर्म हो पता है. जबकि तत्काल टिकट लेने वाले की संख्या काउंटर पर दर्जनों में रहती है. सबसे बड़ी बात यह है कि परदेश जाने वाले को भी एसी 3 में जुलाई के प्रथम सप्ताह एवं स्लीपर में जुलाई के दूसरे सप्ताह से कंफर्म टिकट मिलेगी. सूत्रों की माने तो आनलाइन टिकट बुकिंग के कारण पीआरएस काउंटर पर टिकट की बिक्री भी प्रभावित हुआ है. रेलवे द्वारा एक ओर जहां यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है वहीं दूसरी ओर आम यात्रियों से किराए के रूप में तीन गुना अधिक राशि की वसूली भी की जा रही है. विदित हो कि मधुबनी से नई दिल्ली का स्लीपर का किराया 575 रुपए है. जबकि इसी ट्रेन के थर्ड एसी का किराया 1505 रुपए है. अब रेलवे द्वारा जयनगर अमृतसर एवं अमृतसर जयनगर शहीद एवं सरयू यमुना एक्सप्रेस के 17 कोच में से 15 कोच एसी इकोनॉमी कर दिया गया है. इस एक्सप्रेस ट्रेन में महज दो कोच स्लीपर है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शहीद एवं सरयू यमुना एक्सप्रेस में दो स्लीपर कोच, 10 कोच 3 एसी इकोनामिक क्लास, 4 सेकंड एसी एवं एक संयुक्त एसी कोच है. इसमें आधा फर्स्ट एसी एवं आधा सेकंड एसी कोच है. विदित हो कि इस ट्रेन से अधिकांश लोग रोजी रोटी की तालाश में परदेश जाते हैं. ऐसे में अब इन लोगों की यात्रा तो आरामदायक हो रही है, लेकिन किराए के रूप में इन्हे ढाई गुना अधिक राशि देनी पर रही है. जहां स्लीपर में 640 रुपए का टिकट है, वहीं थर्ड एसी में 1605 रुपए का किराया देना पड़ता है. स्लीपर में 10 व एसी- 3 में 4 जुलाई से मिलेगा कंफर्म टिकट लगन के बाद परदेश जाने वाले यात्रियों को स्लीपर में 10 जुलाई तथा एसी 3 में 4 जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा. जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी 3 में 4 जुलाई से तथा स्लीपर में 10 जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा. नई दिल्ली जयनगर में एसी 3 में 24 जून तथा स्लीपर में 10 जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा. दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर में 11 जुलाई एवं एसी -3 में 3 जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा. नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति में स्लीपर में 7 जुलाई व एसी 3 में 3 जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा. जयनगर आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस में 11 जुलाई व आंनद विहार जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस में 5 जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा. जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना तथा शहीद एक्सप्रेस में 3 एसी इकोनोमी में 2 जुलाई स्लीपर में 7 जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा. अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस व शहीद एक्सप्रेस के स्लीपर में 24 जून व एसी-3 इकोनॉमी में 17 जून से कंफर्म टिकट मिलेगा. मुंबई जयनगर पवन एक्सप्रेस के स्लीपर में 9 जुलाई तथा एसी-3 में 7 जुलाई के बाद कंफर्म टिकट मिलेगा. जयनगर मुंबई पवन एक्सप्रेस के स्लीपर एवं एसी-3 में 11 जुलाई के बाद से कंफर्म टिकट मिलेगा. पीआरएस काउंटर से मिली जानकारी अनुसार वर्तमान समय में अग्रिम शुरुआती बुकिंग तक कन्फर्म टिकट किसी भी ट्रेन में उपलब्ध नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version